50+ Achi Shayari In Hindi | अच्छी शायरी हिंदी में (2023)

दोस्तों अगर आपको शायरी पढ़ना पसंद है, या आप शायरी के शौकीन है, तो आप बिल्कुल सही जगह आये है, क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने वाले है, बहुत ही Achi Shayari जिसे पढ़कर आप आनंद ले सकते है। इन सभी Achi Achi Shayari को लिखने में काफी समय लगा है, जिसे आपको बेस्ट शायरी मिल सके। इन सभी शायरी के साथ इमेज भी दिया गया है, जिसे आप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है साथ ही अगर आपको कोई शायरी बहुत ज्यादा अच्छा लगता है, तो आप उसे कॉपी करके सभी सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है।

Achi Shayari

Achi Shayari

समय एक बहुमूल्य संसाधन है,
इसका बुद्धिमानी से उपयोग करें।

कृतज्ञता एक शक्तिशाली भावना है
जो आपके जीवन में खुशी ला सकती है।

Achi Shayari

भविष्य की भविष्यवाणी करने का
सबसे अच्छा तरीका इसे बनाना है।

सफलता से ख़ुशी नहीं मिलती
लेकिन खुश रहने से सफलता
जरूर मिलती है।

Achi Shayari

ज़्यादा अच्छा इंसान ज़्यादा
इस्तेमाल होता है यहाँ

बुरे समय में सही शख्स मिलना
बहुत मुश्किल होता है।

Achi Shayari

इंसान सबसे ज्यादा ज़लील
अपनी पसंद के लोगों के साथ ही होता है।

दुनिया में किसी के लिए भी
अपने आप को ना झुकाएं।

Achi Shayari

सकारात्मक सोच की शक्ति
आपके जीवन को बदल सकती है।

शिक्षा आपकी पूरी क्षमता को
अनलॉक करने की कुंजी है।

आप अपनी खुशी के नियंत्रण में हैं,
कोई और इसे आपके पास
नहीं ला सकता है।

आज जो वक्त का कीमत सही लगता है,
उसी का वक्त कल कीमती होता है।

Achi Achi Shayari

Achi Achi Shayari

लफ्ज़ ही होते हैं इंसान का आईना,
शक्ल का क्या वो तो उम्र और
हालात के साथ अक्सर बदल जाती है।

कुछ कड़वी सच्चाईओं को अगर
स्वीकार कर लें, तो गम धीरे धीरे
कम हो जाते है।

जो आप कल थे उससे बेहतर
बनने की कोशिश करनी चाहिए।

शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक
रूप से अपना ख्याल रखना महत्वपूर्ण है।

Achi Achi Shayari

अपने आप को उन लोगों से घेरें जो
आपको प्रेरित और आपका
समर्थन करते हैं।

हर अनुभव, अच्छा या बुरा
सीखने का अवसर होता है।

जिन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता
उन पर समय बर्बाद करने के लिए
जीवन बहुत छोटा है।

Achi Achi Shayari

तसल्ली दो या आस, दोनों ही
दूसरों को नहीं खुद को देना।

तुम जो सोचते हो वैसे ही बन रहे,
थोड़ा मधुर नहीं सोच सकते।

डर को अपने सपनों का पीछा
करने से पीछे न हटने दें।

Achi Shayari In Hindi

Achi Shayari In Hindi

आपके कार्यों का आपके आसपास
के लोगों पर प्रभाव पड़ता है,
इसलिए उन्हें सकारात्मक बनाएं।

कृतज्ञता का अभ्यास करें और
जो आपके पास है उस पर
ध्यान केंद्रित करें, बजाय
इसके कि आपके पास क्या कमी है।

गलतियाँ करना ठीक है,
इसी तरह हम सीखते हैं
और आगे बढ़ते हैं।

ज़िंदगी एक सफ़र है,
न कि मंज़िल इसीलिए
सफर का मज़ा ले।

Achi Shayari In Hindi

अपने आप पर और अपनी
क्षमताओं पर विश्वास करें।

अपने प्रति सच्चे रहें और इस
बात की चिंता न करें कि
दूसरे क्या सोचते हैं।

आज का दिन बीत गया
चलो अब कल की सोचते हैं।

कहीं दूर ख्वाबो का बवंडर
नजर आ रहा है, ये मेरी
आंखे हैं या भ्रम का कुआँ।

अच्छी शायरी

अच्छी शायरी
अच्छी शायरी

शोर भरी इस दुनिया में खामोश
रहकर बोलना सीख लिया तो बेहतर है।

तुम जो ढूंढ रहे हो,
वह तुमको ही ढूंढ रहे है।

लक्ष्य निर्धारित करना और
उन्हें प्राप्त करने की दिशा
में काम करना महत्वपूर्ण है।

एक ही ज़िंदगी है उसे क्यों
बेकार में गंवा रहे हो,
जी लो इसे खुश रहोगे।

पक्के इरादे तक़दीर बदल देते हैं,
क़िस्मत मोहताज नहीं हाथों की लकीरो की

अपने जीवन में रिश्तों को संवारें और
उन लोगों के लिए समय निकालें जो
आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।

Self Respect Shayari

दोस्तों ऊपर दिए गए Achi Shayari In Hindi को पढ़कर आपको जरूर अच्छा लगा होगा। अगर आपको अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये साथ ही अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
अगर आपको भी कोई शायरी याद आ रहा है, तो हमें कमेंट में जरूर बताये या ईमेल सेंड करे, हम उस शायरी को इस आर्टिकल में जरुर जोड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *