30+ बेस्ट शायरी हिंदी में | Best Shayari In Hindi
दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट shayarilike.com में, इस आर्टिकल में हम शेयर करने वाले है बेस्ट शायरी हिंदी में जिसके साथ इमेज भी दिया गया है। इन सभी शायरी चुन कर आप लोगो के सामने प्रस्तुत की गयी है जिससे आपको Best Shayari पढ़ने को मिल सके। आप इन सभी शायरी को कॉपी कर सकते है, साथ ही दिए गए इमेज भी डाउनलोड कर सकते है।
बेस्ट शायरी हिंदी में

दर्द तब होती है,
जब खुद को ठोकर लगती
वरना दूसरों के तो सिर्फ
लहू ही नजर आते दर्द नहीं।
उन्होंने हमें पढ़ के इस तरह
रख दिया जैसे लोग पुराने
अखबार को रख देते है।

सुकून ढूंढ रहा हूँ थोड़ा,
वैसे तो ज़िंदगी ने दिया बहुत कुछ है।
कोई आपको छोड़ के चला गया
तो क्या हुआ अब जो वो मिले
उसकी दुनियां ठहर जानी चाहिए।

ग़मों की आँधियाँ चलती है,
आंसुओं की बरसात होती है।
बस इसी तरह ज़िंदगी की
दिन और रात होती है।
जीवन में सही समय कभी नही आता है,
जब आप शुरुआत कर देते हैं
वही सही समय होता है।
गलतियों का मकसद बिगाड़ना
नहीं सुधारना होता है,
ये ज़िंदगी का मायने ज़िंदगी
के तजुर्बे सिखलाती है।
जो आपके साथ दिल से बात करता हो,
उसको कभी दिमाग से जवाब मत देना।

हर कोई परेशान है
मेरे ज्यादा बोलने से,
और मैं परेशान हूँ
अपने अंदर के ख़ामोशी से
Keyword तक सीमित हो चुकी है
ज़िंदगी, ऐसा लगता है
किसी दोराहे पर कड़ी है
ज़िंदगी, खुद से खुद का हाल कब पूछ था
पता नहीं, किसी और के इशारे
पर कट रही है ज़िंदगी
Best Shayari In Hindi
आशा और विश्वास कभी गलत नही होते
बस ये हम पर निर्भर करता है कि
हमने आशा किससे की
और विश्वास किस पर किया।
ढल जाती है हर चीज
अपने वक़्त पर,
बस एक व्यवहार और लगाव ही है
जो कभी बूढ़ा नही होता।

लफ्जों का इस्तेमाल हिफाज़त से करिए,
ये “परवरिश” का बेहतरीन सबूत होते हैं।
वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है,
लोग भी रिश्ते भी एहसास भी
और कभी कभी हम खुद भी।
शिकायतों की मेरी परवाह ना थी तुम्हें,
अब आकर मेरा दर्द पूछते हो
जो अपने आप को समझता है,
उन्हें फिर किसी और को जानने की जरुरत नहीं है

वक्त के फैसले कभी गलत नही होते,
बस साबित होने में वक्त लगता है।
हम मुकद्दर के सिकन्दर हैं
जनाब, ऐसे जवाब नहीं देंगे,
वक्त आने पर पूरा हिसाब करेंगे
उम्मीद रब से रखो,
सब से नही।
मुझे देखकर उसने फेर लिया चेहरा,
तसल्ली हुई चलो पहचानते तो हैं

दिन में एक बार उस इंसान से जरूर बात कर लो,
जो तुमसे बात करने के लिए पूरा दिन इंतजार करता है।
जरूरी नहीं हम सबको पसंद आए,
बस ज़िन्दगी ऐसे जिओ की
जो रब को पसंद आए।
Best Shayari In Hindi On Life
मेरे चरित्र पर कब तक कीचड़ उछालोगे,
कभी तो छींटा तुम्हारे ऊपर भीआएगा
खैरियत पूछने वाले तो बहुत मिलेंगे,
तलाश उसकी करो जो ख्याल भी रखे।

बिना स्वार्थ किसी का भला करके देखिए,
आपकी तमाम उलझने ऊपरवाला सुलझा देगा।
मेरी पसंद पे नाराज है मेरा खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं
खुशियां तो कबसे रूठ गई हैं,
काश ग़मों को भी किसी की नज़र लग जाये.
कहानी अच्छी हो या बुरी,
किरदार तुम्हारा सब का दिल जीत लेना चाहिए
कोई थक चुका है सफर से,
कोई हार चुका है खुद से
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ
ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो
बस तू मेरे करीब हो
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिससे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
दोस्तों ऊपर दिए गए Best Shayari In Hindi को पढ़कर आपको कैसा लगा आप हमें निचे कमेंट में बता सकते है साथ ही यदि आपको यह शायरी पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है।
यही आपको भी कोई शायरी पसंद है या याद है तो आप उस शायरी को कमेंट बॉक्स में या ईमेल में भेज सकते है जिसे हम इस आर्टिकल में जोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे।