प्यासी मोहब्बत शायरी | Pyasi Mohabbat Shayari (2023)

दोस्तों स्वागत है आपका shayarilike.com में, आज हम आप लोगो के साथ शेयर करने वाले है प्यासी मोहब्बत शायरी जिसके साथ इमेज भी दिया गया है। इन सभी Pyasi Mohabbat Shayari को आप पढ़कर सभी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है, और दिए गए इमेज को अपने फ़ोन में save कर सकते है।

प्यासी मोहब्बत शायरी

प्यासी मोहब्बत शायरी
प्यासी मोहब्बत शायरी

तेरे हुस्न के पास आने का मन करता है,
फिर तेरे होटों को होटों से टच
करने का मन करता है।

रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस हमारा हो।

प्यासी मोहब्बत शायरी

जब मुझे प्यास लगती हैं न
तो आपके रसीले
होठों की बहुत याद आती हैं।

जब से आए हो हमारी ज़िन्दगी में,
अब क्या जरूरत है
किसी और की इस ज़िंदगी में।

प्यासी मोहब्बत शायरी

एक टुकड़ा बादल एक आंगन बरसात,
दिल की यही ख्वाइश, की भीगू तेरे साथ।

ठहर जा नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को में समेट लूं।

प्यासी मोहब्बत शायरी

तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना इश्क़ है,
तेरी मुलाकात पे मेरा निखरना इश्क़ है।

तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है।

प्यासी मोहब्बत शायरी

बताने की बात तो नही है
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे
मुझे हक जताने दोगे क्या।

प्यासी मोहब्बत शायरी

भीगे ओठ तेरे प्यासा दिल मेरा।

प्यासी मोहब्बत शायरी

धड़कने आज़ाद हैं
पहरे लगाकर देख लो
प्यार छुपता ही नहीं
तुम छुपाकर देख लो।

आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है।

प्यासी मोहब्बत शायरी

न चाँद की चाहत,
न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ
बस यही है मेरी ख्वाइश।

Pyasi Mohabbat Shayari

जब ठिकाना ही तुम हो,
तो ख़ुशियाँ जहां में और कहाँ ढूँढें।

Pyasi Mohabbat Shayari

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं।

Pyasi Mohabbat Shayari

मोहब्बत कभी स्पेशल लोगो से नहीं होती
जिससे होती है वही स्पेशल बन जाता है।

तेरी चाहत मुकद्दर है
मिले या ना मिले, राहत जरूर
मिलती है तुझे अपना सोचकर।

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।

धड़कनों में आते हैं
बदलाव अजीब से ख्यालों
में भी गुजरा ना करो
आप इतने करीब से।

दोस्तों ऊपर दिए गए प्यासी मोहब्बत शायरी को पढ़कर आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये, साथ ही अगर आपको शायरी पसंद आया हो तो सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *