Achi Baatein | अच्छी बातें
दोस्तों स्वागत है आपका Shayarilike.com में जिसमे आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है, अच्छी बातें (Achi Baatein) इन सभी Achi Bate के साथ इमेज भी दिया गया है, जिसे आप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है, साथ ही सभी अच्छी बातो को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, चाहने वालो के साथ शेयर भी कर सकते है।
Achi Baatein

खुशी हमारे जीवन की यात्रा का
एक तरीका है, ये हमारे जीवन
की मंजिल नहीं है।
हर आदमी खुद को हमेशा
सही और दूसरों को गलत सोचता है।

मधुर वाणी बोलना एक महंगा शौक है
जो हर किसी के बस की बात नहीं।
चलते रहना ही जीवन है,
ठहरा हुआ आदमी जिंदा नहीं कहलाता।

बड़ा बनो पर उसके सामने नही
जिसने तुम्हे बड़ा किया है।
समय तो होता ही है बदलने के लिए,
ठहरती तो बस यादें हैं।

जब हम उड़ने के बजाय झुकते हैं
तो अपने विवेक के ज्यादा करीब होते हैं।
जीवन में लक्ष्य का होना
बहुत ही जरूरी है, बिना लक्ष्य
के ज़िन्दगी अर्थविहीन है।

ज़िन्दगी आपको हर रोज
सुधरने का एक नया मौका देती है।
हर दुख एक सबक देता है,
और हर सबक इंसान को बदल देता है।

दौलत भीख मांगने पर भी
मिल जाती है पर इज़्जत कमानी पड़ती है।
परेशानी में जो अनुभव और सीख मिलती है,
वो सीख दुनिया का कोई भी स्कूल नही दे सकता।
सिर्फ़ इंसान होना काफी नही,
इंसान के अंदर इंसानियत का
होना भी ज़रूरी है।
आप अपने देखने का तरीका
बदलेंगे तो आपको काफी चीज़ें
बदली हुयी दिखाई देंगी।
Achi Baatein In Hindi

अगर नियत अच्छी हो तो
नसीब कभी बुरा नही होता।
कोई कुछ भी बोले स्वयं को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुद्र
को नही सुखा सकती।
कम बोलने वाले सिर्फ उन्ही के सामने
ज्यादा बोलते हैं जिन्हें वो पसंद करते हैं।
भगवान् की शक्ति के सामने
हमारी शक्ति कुछ भी नहीं है।

बोलने से पहले सोच लो,
क्योंकि बोलने के बाद सोचा
नहीं पछताया ही जा सकता है।
छोटी-छोटी बातें दिल में रखने से
बड़े-बड़े रिश्ते भी कमजोर हो जाते हैं।
जो इंसान अच्छे विचार और संस्कारों
को पकड़ लेता है, उसे हाथ में माला
पकड़ने की जरुरत नहीं होती।
खुद को खराब कहने की हिम्मत नहीं
इसलिए लोग बोलते हैं जमाना खराब है।
दोस्तों ऊपर दिए सभी Achi Baatein को पढ़कर आपको जरूर अच्छा लगा होगा, अगर आपको अच्छी बातें पसंद आया हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है, साथ ही अपने सभी सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सप्प आदि पर शेयर कर सकते है।