Best Love Suvichar | लव सुविचार हिंदी में (2023)

सच्चा प्यार वो है, जिसका कभी अंत न हो।
हर लम्हे में प्यार है, हर लम्हे में खुशी है, खो दो तो यादें हैं, जी लो तो जिंदगी है।

किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो जिंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है।
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दो से नही, नाराजगी शब्दो मे होनी चाहिए, दिल मे नही।
Love Suvichar

दिलों के बंधन में दूरियां नही गिनते, जहां इश्क़ हो वहां मजबूरियां नही गिनते।
सच्ची मोहब्बत कभी वक्त नही देखा करती बस ये वे वक्त ही हो जाती है।

प्रेम सरेआम नही बस एहसास होना चाहिए, हम उन्हे चाहते हैं ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए।
प्रेम एक ऐसा फल है जो हर मौसम में मिलता है। और जिसे हर कोई पा सकता है।

एक छोटी सी आशा प्यार के जन्म के लिए पर्याप्त होती है।
रिश्ता वही कायम होता है, जहां दोनो एक दूसरे को खोने से डरते हैं।
Love Suvichar In Hindi

इश्क़ की उम्र नही होती, ना ही दौर होता है, इश्क तो इश्क़ है, जब होता है, बेहिसाब होता है।
जिससे मोहब्बत की जाती है, उसकी इज्जत मोहब्बत से ज्यादा की जाती है।
मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करता है, जो कभी भी तुम्हे खोना नही चाहता।
एहसास के पॉंव नहीं होते फिर भी दिल तक पहुँच जाते हैं।

कोई भी इंसान उसी व्यक्ती की बाते चुपचाप सुनता है, जिसे खो देने का डर उसे सबसे ज्यादा होता है।
किसी को चुपके से दुआओं में माँगना ही सच्चा प्यार हैं।
किसी के द्वारा मिला प्यार आपको शक्ति देता है और जब आप किसी से प्यार करते है तो आपको हिम्मत मिलती है।
प्रेम और कुछ भी नही, सिर्फ एहसास है फर्क नहीं पड़ता दूर है या पास है।
Love Suvichar Images

यह इश्क़ है या कुछ और यह तो पता नहीं, पर जो भी है, वह किसी और से नहीं।
दिल की धड़कन बन कर दिल में रहोगे तुम, जब तक सांस है, तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।
प्यार करना आसान है, लेकिन मुश्किल तो प्यार को निभाना होता है।
जब आपका सबसे करीबी व्यक्ति आप पर गुस्सा करना छोड़ दे तो समझ ले की, आप उसे खो चुके है।

मैं अपनी जिंदगी से प्यार करता हूँ, क्योंकि मेरी जिंदगी तुम हो।
बहुत खूबसूरत होती है, एक तरफ़ा मोहब्बत न शिकायत होती है, न कोई बेवफाई
इश्क ने कब इजाजत ली है आशिक़ों से वो होता है, और होकर ही रहता है।
दिल को तेरी ही तमन्ना,दिल को है तुझसे ही प्यार,चाहे तू आये या न आये,हम करेंगे इंतजार।