New Suvichar In Hindi | नए सुविचार (2023)
दोस्तों स्वागत है आपका Shayarilike.com में जिसमे आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है, नए सुविचार (New Suvichar) जिसके साथ इमेज भी दिया गया है। आप इन सभी New Suvichar को सभी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है, और दिए गए सुविचार फोटो को अपने फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकते है।
New Suvichar

दुनिया में सबसे सफल इंसान वही है,
जिसे टूटे को बनाना और रूठे
को मनाना आता है।
दुनिया में झूठ आसानी से फैलता है,
सच को मेहनत करनी पड़ती है।

अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।
जिंदगी में अहमियत उसे ही दो,
जिसमें अहम ना हो।

मन के दुख तब तक नहीं
जाने वाले जब तक आप उन
दुखों को खुश होकर जी नहीं लेते।
अगर आप खुद पर भरोसा करते हैं,
तो आपको किसी और के भरोसे
की जरुरत नहीं है।

बुरी आदतों को वक़्त पर बदल डालो,
वरना ये आदतें आपका वक़्त बदल देंगी।
“खुद की कद्र करना सीख लो,
क्योंकि ना ही जिंदगी दुबारा
मिलेगीऔर ना ही वक्त।
नए सुविचार

जंग हो या जीवन दोनो में
कभी न हार मानने वाला
ही शूरवीर कहलाता है।
अगर आप अहंकार को
नहीं छोड़ेंगे तो मजबूत रिश्ते
बहुत आसानी से टूट जाएंगे।

अपनी तुलना आप किसी से
नहीं कर सकते हर एक फल का
अपना अलग ही स्वाद होता है।
ज़िन्दगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए,
जंग गर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए।
ख्वाब और शौक वे हों जो आपकी
जिंदगी सवार दें,वे न हों जो आपकी
जिंदगी उजाड़ दें।
दोस्तों ऊपर दिए गए सभी New Suvichar को पढ़ने के बाद आपको जरूर अच्छा महसूस हुआ होगा, अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है और अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है।