100+ Dil Shayari In Hindi | दिल शायरी
Dil Shayari – दोस्तों स्वागत है आपका Shayarilike.com में, जिसमे हम आपके साथ शेयर करने वाले है Dil Shayari जिसे आप अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ शेयर कर सकते है और अपने प्यार को और गहरा बना सकते है। इन सभी दिल शायरी के साथ इमेज भी दिया गया है जिसे आप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है, और अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे सकते है।
Dil Shayari

ना हो हाथों में हाथ
फिर भी एक आस रहने दो,
ज़रूर मिलेंगे कभी,
दिल में ये एहसास रहने दो।
मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन हो तुम।

चूम लूं तेरे होठों को ये दिल
की ख्वाहिश है, बात ये मेरी नही
ये दिल की फरमाइश है।
कर सितम कितने भी मुझ पर,
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी,
ख्वाहिशें तो अधूरी बहुत सी हैं मगर,
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी।

हमेशा के लिए रख लो ना,
पास मुझे अपने कोई पूछे
तो बता देना, किरायेदार है दिल का।
मोहब्बत चेहरे से नहीं,
दिल से होना चाहिए,
खूबसूरत चेहरे में हमेशा
घमंड होता हैं।

सामने बैठे रहो दिल को
करार आएगा जितना देखेंगे
तुम्हे उतना ही प्यार आएगा।
जहां से तेरा दिल चाहे
वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले
पन्ना चाहे कोई भी खुले
हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा।

कभी गले लगाकर के देखो तो
जान पाओगे तुम मेरा दिल
सिर्फ तेरा ही नाम लेता है।
दिल को तेरी ही तमन्ना,
दिल को है तुझसे ही प्यार,
चाहे तू आये या न आये,
हम करेंगे इंतजार।

तुम जहान हो मेरा
तुम दिल हो मेरा
तुम मोहब्बत हो मेरी
तुम ज़िन्दगी हो मेरी।
आँखों की नज़र से नहीं,
हम दिल की नज़र से प्यार करते हैं,
आप दिखे या न दिखे फिर भी
हम आपका दीदार करते हैं।

दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी ज़िन्दगी तेरे नाम है।
वो शख्स हमारे लिए खास होता हैं
जो हमेशा हमारे दिल के पास होता हैं।

ये दिल तो अभी भी तुम्हारा
बस खुद को संभाल रखा है।
जी चाहे कि दुनिया की हर
एक फ़िक्र भुला कर, दिल की
बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
Dil Shayari In Hindi

काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती,
न किसी से प्यार होता।
दिल चाहता है
छुपा लू तुम्हे अपनी बाहों में
और दिल भर तुमसे प्यार करूं।
मैं नहीं जानता क्या है तेरे मेरे
बीच में पर जब तुझको देखता हूँ
तो दिल की धड़कन तेज़ होने लगती है

हर किसी को उतनी जगह दो,
दिल में जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे या,
वो आपको रुलाएगा।
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो।
तेरा हसना इस चेहरे को
और भी खूबसूरत बना देता है
और मेरे दिल को मेरे दिन को
भी खूबसूरत बना देता है।

कुछ देर तुझसे मुलाकाल होती है
तो दिल करता है बस ये वक़्त यूँ ही थम जाये।
तुम्हे जो देखा था पहली बार तो
दिल बोला यही है वो शख्स
जिसके साथ सारी उमर बितानी है।
आँखों की नजर से नहीं,
हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम,
आपका दीदार करते है।
दिल शायरी

बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,
इश्क़ करना है तो कर एहसान ना कर।
तुमसे जब मिलता हूँ तो वक्त
और दिल की धड़कन दोनों
तेजी से चलने लगती है।
आखिर कैसे छोड़ दू,
तुझसे मोहब्बत करना
तू किस्मत में ना सही,
दिल में तो है।

आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते।
दिल उदास हो तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।
किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे,
आपको आँसुओ का तोहफा नहीं देंगे,
आप दिल से रोये हमें याद करके,
ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे।
दोस्तों ऊपर दिए गए Dil Shayari को पढ़ने के बाद आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये, यदि आपको दिल शायरी पसंद आया हो तो आप इसे फेसबुक, व्हाट्सप्प आदि पर शेयर कर सकते है।