50+ Success Shayari In Hindi | सक्सेस शायरी हिंदी में

दोस्तों स्वागत है आपका Shayarilike.com में, जिसमे आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है, Success Shayari जिसके साथ इमेज भी दिया गया है, आप इन सभी सक्सेस शायरी को अपने जीवन में उतार सकते है, और अपने आप को सफलता की ओर ले जा सकते है।
आज के समय के सफलता पाना उतना आसान नहीं है, लेकिन उठना मुश्किल भी नहीं है. क्योकि ये सब आपकी सोच पर निर्भर करता है, और आप किस चीज में सफल होना चाहते है, उस पर भी निर्भर करता है, हो सकता है आपको सफलता देती से मिले लेकिन जब मिलेगी ना तो सारा मेहनत वसूल हो जाएगी, इसलिए अपने आप को प्रेरित करे और आप जो कार्य कर रहे है उस पर अपना पूरा समय दे।

Success Shayari

Success Shayari
Success Shayari

Success की सबसे खास बात है, यह है कि ये मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है।

सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के रिश्ते से गुजरना पड़ता है।

Success Shayari

केवल मन में सोचने से सफलता नहीं मिलती है, Success होने के लिए दिन-रात मेहनत करना पड़ता है।

सफल लोग वही हैं जिनकी सफल आदतें है।

Success Shayari

असफलता सफलता का उल्टा नहीं है ये तो सफलता का एक हिस्सा है

अगर अपने लाइफ में सफल होना चाहते हो तो अपनी पुरानी बेकार की आदतों को बदल दो, वर्ना यह तुम्हे बर्बाद कर देगा।

Success Shayari

अपने आपको सफल सोचना शुरू कर दो सफलता तुम्हारी हो जाएगी

सफल होने का सीधा तरीका है दूसरों से अधिक मेहनत करो , दूसरों से अधिक जानो,और दूसरों से कम उम्मीद रखो

Success Shayari

किसी भी इंसान को सफलता पाने के लिए सबसे पहले अपने आप पर विश्वास करना होगा की मै कर सकता हु

एक सच्चे मन से की हुयी काम में इंसान को जरूर सफलता मिलता है।

Success Shayari

सफलता के सपने देखने से कुछ नहीं होगा, सफल होने के लिए आपको काम करना होगा।

इस दुनिया में सफलता के सपने तो बहुत लोग देखते है, लेकिन सफल कुछ लोग ही हो पाते है।

Success Shayari In Hindi

Success Shayari In Hindi

सफल होने के लिए अपने सपनो पर काम करते रहे।

कोशिश करने वालों के लिए इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।

Success Shayari In Hindi

सफलता पाना कोई मैगी बनाना जितना आसान नहीं, इसके लिए धैर्य के साथ मेहनत करना पड़ता है।

दृढ निश्चय के साथ सुबह बिस्तर से उठो और मन की संतुष्टि से रात को वापिस आओ।

Success Shayari In Hindi

उड़ कर गिरना, गिरकर उड़ना सीखा है मैंने, बस ठहरना नहीं सीखा है।

जीतने का मजा तब हैं, जब हारने का रिस्क हो।

Success Shayari In Hindi

लक्ष्य भले ही तुम्हारा छोटा हो, लेकिन संकल्प हमेशा बड़ा रखो।

भलाई करते रहिये पानी की तरह, बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह

सक्सेस शायरी

सक्सेस शायरी

वहाँ तूफान भी हार जाते है, जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती है।

अनुभव के भट्टी में जो तपते है, दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है।

सक्सेस शायरी

सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है।

अकेले ही लड़नी होती हैं ज़िन्दगी की लड़ाई, क्योंकि लोग सिर्फ तस्सली देते हैं साथ कोई नहीं देता है।

यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है, कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।

सफलता की लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है, सैलाब उमड़ता है जीत जाने के बाद।

Self Respect Shayari

दोस्तों ऊपर दिए गए Success Shayari In Hindi पढ़कर आप जरूर प्रेरित हुए होंगे,आपको यह सफलता शायरी पढ़ने के बाद कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये साथ ही अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर करे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *