Best Love Shayari DP For All Social Media (2023)
दोस्तों प्यार बहुत ही अच्छा एहसास होता है जिसे प्यार हो जाता है उसके लिए सभी चीजे अच्छी लगने लगती है इसी को देखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगो के लिए लेकर आये है Love Shayari DP जिसे आप अपने whatsapp, facebook, आदि पर अपनी DP लगा सकते है, और अपने प्यार के एहसास को अच्छा बना सकते है। इन सभी Love Dp को आप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।

वो लम्हा बना दो मुझे
जो गुजर कर भी तुम्हारे साथ रहे।

मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन हो तुम।

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
Love Shayari DP

नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए।

तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है।

मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले में सवेरा हो जाऊं
बस जाओ मुझ में रूह बन
कर में सुनहरा हो जाऊं।

वक्त कितना भी बदल जाए
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी।

एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को
भुला देता है, मेरी जिंदगी
को जिंदगी बना देता है।

बचाओ लाख दिल को लेकिन
मोहब्बत हो ही जाती है, निगाहे तो
आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है।

तलब ये की तुम मिल जाओ,
हसरत ये की उम्र भर के लिए
दोस्तों ऊपर दिए गए सभी Love Shayari Dp को आप डाउनलोड कर सकते है और उसे अपने सभी सोशल मीडिया पर dp लगा सकते है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।