Best Love Shayari Photo | लव शायरी फोटो
Love Shayari Photo – दोस्तों प्यार एक बहुत ही अच्छा एहसास होता है, प्यार में पड़ा इंसान हर वक्त अपने साथी के बारे में ही सोचता है, उससे कितना भी बात करे बाते ख़त्म नहीं होती है। आप अपने प्यार को और गहरा बनाने के लिए तरह-तरह के Love Shayari Photo अपने साथी को भेज सकते है, इसी को देखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आये है, Love Shayari Images जिसे आप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है, और फेसबुक, व्हाट्सप्प, आदि पर अपने बॉयफ्रेंड / गर्लफ्रेंड के साथ शेयर कर सकते है।
Love Shayari Photo

अगर दिल में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे
जुदा नहीं कर सकती।

अजीब है नज़रों से बचना भी है,
नज़र ना आए तो ढूँढना भी है।

हर मुश्किल वक्त में साथ तुम्हारा हो
बस इतनी सी दुआ है रब से मेरी।

यूँ तो हम अपने आप में गुम थे,
सच तो ये है की वहाँ भी तुम थे।

यादों में न ढूंढो हमे,
मन में हम बस जाएंगे
तमन्ना हो अगर मिलने की तो,
हाथ रखो दिल पर,
हम धड़कनो में मिल जाएंगे।
Love Shayari Photo Download

तुम्हारी बाते सुनना और सुनते रह जाना,
मानो नदी में उतरना और बहते रह जाना।

मोहब्बत में नादानियां ही चलती है जनाब
इसमें समझदारी के लिए कोई जगह नही।

अंजान बनकर मिले थे हम पर,
आज देखो एक दूसरे की जान बन गए।

जो प्यार हकीकत में होता है,
वो ज़िन्दगी में,
सिर्फ एक बार होता है।

इश्क अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज करना,
कहते है सच्ची मोहब्बत मुकम्मल नहीं होती।
Love Shayari Images

जिंदगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे।

जिंदगी से ये वादा किया है हमने
जिएगे तो साथ में मरेंगे तो साथ में।

ऐ खुदा उसका ख्याल रखना,
जिसका ख्याल मुझे हर वक्त रहता है।

कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कस्मे,
देखो तुम भी ज़िंदा हो और में भी।

मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है।
दोस्तों ऊपर दिए गए Love Shayari Photo आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको Love Shayari Pic पसंद आया ही तो आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों चाहने वालो के साथ शेयर कर सकते है।
peyar ke khani
Bahot achcha
thank you