Self Respect Shayari In Hindi | सेल्फ रिस्पेक्ट शायरी
दोस्तों किसी भी इंसान के लिए उसका आत्मसम्मान (Self Respect) सबसे जरुरी होता है, आत्मसम्मान ही है, जो हमें गलत कार्य करने से बचाता है। कभी- कभी लोग कुछ ऐसा करने को कहते है जिससे हमारे आत्मसम्मान को ठेस पहुँचता है, ऐसे मुश्किल समय में भी हमें बहुत सोच समझ कर फैसला लेना चाहिए , इसी Self Respect को बरक़रार बनाये रखने के लिए आज के इस आर्टिकल में हम लेकर आये है Self Respect Shayari जिसे पढ़कर आप अपने को प्रेरित कर सकते है साथ ही अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है।
Self Respect Shayari

उसे अपना EGO पसंद था
और मुझे अपना SELF RESPECT.
आत्मसम्मान की तलाश
इसकी कमी का सबूत है।

अपनी वफादारी को कभी भी
गुलामी न बनने दें और अपने
स्वाभिमान से कभी समझौता ना होने दें।
आत्म-नियंत्रण- आत्म-सम्मान
और साहस के मुख्य तत्व है।

जब बात Self Respect की हो तो
दोस्त भी छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं
इस दुनियां में हर चीज से
समझौता कर सकते है
अपने आत्म सम्मान से नहीं।

उसकी इज्जत कभी मत करो,
जो आपकी इज्जत नहीं करता,
उसे अहंकार नहीं कहते,
उसे आत्म-सम्मान कहते हैं।
जहाँ आत्म सम्मान न हो,
वो जगह मेरे लिए श्मशान के सामान है।

आत्म सम्मान ऐसा होना चाहिए
की किसी की मदद करते वक़्त
हमेशा आगे रहे, और मदद
लेते वक़्त हमेशा पीछे।
पैसों से सामान खरीदा
जा सकता है आत्म-सम्मान नहीं।
सेल्फ रिस्पेक्ट शायरी

किसी चीज के लिए अपना रुतबा ना गिराए,
क्योंकि आत्म-सम्मान ही सब कुछ होता है।
अगर तुम खुद को ही बेकार
समझोगे तो दुनिया तुम्हे कभी
काम का नहीं समझेगी।

खैरात के साथ से इज़्ज़त
का अकेलापन बेहतर है।
पूरे ब्रह्मांड में किसी और की तरह,
आपको भी अपने आप को प्यार
और आत्म सम्मान देने का अधिकार है।
ज़बरदस्ती के साथ से
अकेलापन बहुत बेहतर है।
पूरे ब्रह्मांड में किसी और की तरह,
आपको भी अपने आप को प्यार
और आत्म सम्मान देने का अधिकार है।
दोस्तों ऊपर दिए गए सभी Self Respect Shayari In Hindi के साथ इमेज दिया गया है, आप उस इमेज को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।