50+ जिंदगी शायरी | Zindagi Shayari In Hindi (2023)
Zindagi Shayari – दोस्तों हर इंसान चाहता है, कि वो अपनी जिंदगी अच्छे तरह से जिए लिए बहुत कम लोग है, जो अपने जीवन को खुल कर जी पाते है, इसका सबसे बड़ा कारण है, हम दुसरो से बहुत ज्यादा उम्मीद रखते है, लेकिन सामने वाला हमारी परवाह नहीं करता है, इसीलिए अगर आप अपनी जिंदगी अच्छे से जीना चाहते है तो दुसरो के उम्मीद करना छोड़कर अपने आप को अच्छा बनाये और अपने काम पर ध्यान दे।
जिंदगी की इन सभी परेशानिया के देखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आये है, Zindagi Shayari In Hindi जिसे पढ़कर आपको जरूर अच्छा लगेगा इन सभी जिंदगी शायरी में एक शायरी जरूर होगा जिसे आप अपने जीवन से relate कर पाएंगे।
Zindagi Shayari

दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी।
ज़िंदगी में हार न मानना ही,
जीत की पहली निशानी है।

अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का
कोई भरोसे के लिए रोया कोई
भरोसा करके रोया।
दौलत का होना जरुरी नहीं,
जिंदगी में सुकून का होना जरुरी है।

मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए।
एक और ईट गिर गई दीवार-ए-जिंदगी से,
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो।

ज़िंदगी इतना भी मत सीखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे।
मैंने अपनी जिंदगी में,
सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं।

रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं।
जिंदगी में अगर आगे बढ़ना है,
तो कभी निर्भर मत रहना गैरों पर,
मंजिल उन्ही को मिलती है
जो खड़े है अपने पैरो पर।

ज़िंदगी में मुश्किलों का आना
Part of life है, और उनमें से
हंसकर बाहर आना Art of life है।
ज़िंदगी का एक उसूल याद रखना
पहचान सबसे रखना,
लेकिन भरोसा सिर्फ़ खुद पर करना।

जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है।
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश हैं, और ऑनलाइन कितना शोर है।
अपनी जिंदगी की लड़ाई
खुद ही लड़नी होगी, लोग
ज्ञान देने आयेंगे साथ देने नहीं।
Zindagi Shayari In Hindi

ज़िंदगी में कीमत दोनों की
चुकानी पड़ती है, बोलने के भी
और चुप रहने की भी।
जिंदगी में जीत बस उसकी होती है,
जो सब कुछ हारकर भी हार नही मानता।
जिंदगी की सबसे कीमती
तोहफा वक्त होता है।
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के प्रेम और विश्वास का नही।

शिक्षा और संसार जिंदगी जीने का मूल मंत्र है,
शिक्षा कभी झुकने नहीं देगी और
संस्कार कभी गिरने नही देंगे।
अजीव तरह से गुजर रही है
जिंदगी- सोचा कुछ, किया कुछ,
हुआ कुछ और मिला कुछ।
बस शौक पूरे कर लो ज़िन्दगी में,
क्योंकि जिंदगी तो एक दिन
पूरी हो ही जानी है।
जिंदगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सिख लो,
हारना तो है ही मौत के सामने,
फिलहाल जिन्दगी से जीतना सिख लो।
जिंदगी शायरी

ज़िंदगी हर किसी को आजमाती है,
जो संभल जाता है वो चमक जाता है।
जिंदगी जब कठिन समय में
नाच नचाती है तो ढोलक बजाने
वाले अपने जान पहचान वाले ही होते है।
आप जिंदगी में जितने अच्छे
बनोगे उतने ही घटिया लोग मिलेंगे।
ये दुनिया अपनी ही दीवानी है,
इस ज़िंदगी की इतनी सी कहानी है।

तमाशा लोग नहीं हम खुद बनाते है,
अपनी जिंदगी का, हर किसी को
अपनी कमजोरी बता कर।
जब तक जीना तब तक सीखना,
अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।
जिंदगी में कभी निराशा मत होना,
क्या पता कल वो दिन हो जिसका
तुम्हें सालों से इंतजार था।
जिंदगी ऐसे जियो कि मरते वक्त
खुद से कह सको मैं जैसी जिंदगी
चाहता था मैंने जी ली।
ज़िंदगी की सच्चाई समझे जा रहे
और खुद से झूठ बोले जा रहे।
दोस्तों ऊपर दिए गए सभी Zindagi Shayari In Hindi पढ़कर आपको जरूर अच्छा लगा होगा, अगर आपको जिंदगी शायरी पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये साथ अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर करे।