Love Shayari In Hindi For Girlfriend | लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड
दोस्तों स्वागत है आपका shayarilike.com में आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आये है, बहुत ही अच्छे-अच्छे Love Shayari In Hindi For Girlfriend जिसे आप अपने गर्लफ्रेंड को शेयर कर सकते है इन सभी लव शायरी को काफी रिसर्च के बाद आपके सामने प्रस्तुत किया गया है, साथ ही इसमें Love Shayari In Hindi For Girlfriend Image भी दिया गया है जिसे आप अपने फ़ोन में save कर सकते है, और अपने गर्लफ्रेंड को शेयर कर सकते है।

मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते हैं,
पर तुम्हे प्यार करना नहीं।
चुरा लो हसीन लम्हो को उम्र से,
जिम्मेदारियां मोहलत कब देती हैं।
Love Shayari In Hindi For Girlfriend

मै बहुत बार प्यार में गिर चूका हु,
लेकिन हमेशा सिर्फ तुम्हारे प्यार में…..
सच्चे इश्क़ की फितरत ही कुछ ऐसी हैं,
शरीफों को मिलती नही,
और कमीनों से संभलती नहीं हैं।

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है,
लगने लगते है सब बेगाने और,
एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है।
चढ़ जाए तो उतरता नहीं हैं,
ये ईश्क भी किसी नशे से कम नहीं।

मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है।
यह इश्क़ है या कुछ और
यह तो पता नहीं, पर जो भी है,
वह किसी और से नहीं।

इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो,
अगर वो आप से सच में प्यार करता है,
तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा।
दिल को तेरी ही तमन्ना,
दिल को है तुझसे ही प्यार,
चाहे तू आये या न आये,
हम करेंगे इंतजार।
Heart Touching Love Shayari In Hindi For Girlfriend

कहानी नहीं जिन्दगी चाहिये,
तुझसा नहीं तू चाहिए।
दिल को हमारे चुराया है आपने,
दूर होते हुए भी अपना बनाया है आपने,
कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी,
याद करना भी सिखाया है आपने।

सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
वो ज़िद चाँद की करती रहीं
और हमें उन्हें आईना दिखा दिया।

क्या तुमने कभी सोचा है,
जब तुम किसी और से,
बात करती हो तो,
हमें कितनी जलन होती होगी।
क्या अजीब सबूत माँगा
उसने मेरी मोहब्बत का,
मुझे भूल जाओ तो मानू की
तुम्हे मुझसे मोहब्बत है।
प्यार ही जिंदगी है, और यदि आपने
प्यार नही किया तो जिंदगी
में कुछ नही किया।
ऐसी खूबसूरत ख्याल हो तुम,
की याद आते है होठों पे
मुस्कुराहट आ जाती है.

प्यार में थोडा बहुत पागलपन जरुर होता है,
लेकिन इस पागलपन के पीछे
कोई ना कोई वजह जरुर होती है
किसी को अपनी पसंद बनाना,
कोई बड़ी बात नहीं..
पर किसी की पसंद
बन जाना बहुत बड़ी बात है।
प्यार अगर चेहरे से है तो दिल बुरा मान जाएगी।
बड़ी बातो की तरफ ना देखे बल्कि
छोटी बातो को ही बड़े प्यार से
करने की कोशिश करे।
Love Shayari In Hindi For Girlfriend Images

किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है,
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है।
तेरे इश्क में डूब कर,
बूंद से दरिया हो जाऊं, शुरुआत करूं
मैं तुझसे और तुझपे ही खत्म हो जाऊं।
प्यार और विश्वास कभी भी मत खोना
क्योंकि प्यार हर किसीसे नहीं होता
और विश्वास हर किसी पर नहीं होता।
अपनी ही उलझनों में क्यों परेशान हो तुम,
किसी ने कहा नहीं तुम्हें की मेरी जान हो तुम।

दिल तो हर किसी के पास होता है,
लेकिन सब दिलवाले नही होते।
पता है हमें प्यार करना
नहीं आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ
तुमसे किया है।
तुझसे इश्क़ किया है गुनाह नहीं
जो बिना बात के सजा दिए जा रही हो।
प्यार का मतलब सिर्फ़ ये नहीं होता की आपकी कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हो, प्यार का मतलब तो ये होता हैं की कोई खास जिसकी आपको फिक्र हो और जिसे आपकी फिक्र हो।
दोस्तों ऊपर दिए गए सभी Love Shayari In Hindi For Girlfriend को पढ़ने के बाद आपको जरूर अच्छा लगा होगा इन सभी Shayari For Girlfriend को आप अपने प्रेमिका के साथ शेयर कर सकते है, जिससे आपका प्यार और भी गहरा होता जायेगा। अगर आपको यह गर्लफ्रेंड के लिए शायरी पसंद आया हो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके बता सकते है।