Best Whatsapp Shayari Status | व्हाट्सप्प शायरी (2023)
दोस्तों स्वागत है आपका Shayarilike.com में, आज हम आपके लिए लेकर आये है, Whatsapp Shayari Status जिसे आप अपने whatsapp पर स्टेटस लगा सकते है। इन सभी व्हाट्सप्प शायरी के साथ इमेज भी दिया गया है, जिसे आप चाहे तो डाउनलोड कर सकते है, और अपना स्टेटस लगा सकते है। इन सभी शायरी को हिंदी में लिखा गया है जिसे आप अपने स्टेटस के लिए कॉपी कर सकते है।

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं ,
हमसे ज़माना खुद है ज़माने से हम नहीं।
बुझी शमा भी जल सकती है
तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
Whatsapp Shayari Status

वादे से अपने मुकरेंगे नहीं
जब ठान ली है मंजिल को पाने की
तो उसे पाने से पहले रुकेंगे नहीं।
कठिन परिश्रम करना बहुत जरुरी है,
लेकिन उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है
खुद पर विश्वास करना।

उड़ा देती हैं नींदे कुछ जिम्मेदारियां
घर की, रात में जागने वाला हर
शख्स आशिक नहीं होता।
मेहनत का फल और समस्या का हल
देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है।

अकड़ तो सभी में होती है,
लेकिन झुकता वही है,
जिसको रिश्तों की कद्र होती है।
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो
पूरी कायनात उसे तुमसे
मिलाने में लग जाती।
अगर आपको हारने से डर लगता है
तो जीतने की इच्छा कभी मत करना।

हर एक काम आसान होता हैं
केवल आपके अंदर उसे करने
का जूनून होना चाहिए।
वक्त के फैसले कभी गलत नही होते,
बस साबित होने में वक्त लगता है।
इस पूरे जमाने को अपने कदमों में लाना है
मुझे अब बस इतना पैसा कमाना है।
Whatsapp Shayari Status In Hindi

मेरी औकात देखने के लिए,
तेरी भी औकात होना जरूरी है।
गलती करना बुरा नही है
गलती से सीख ना लेना बुरा है।
जरूरी नहीं हर ताल्लुक मोहब्बत का ही हो,
कुछ रिश्ते इश्क से ऊंचा मुकाम रखते हैं।
जिंदगी एक बार मिलती है गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है,
जिंदगी हर रोज मिलती है।

सच्चे रिश्ते कुछ नही मांगते, सिवाय
वक़्त और इज्जत के।
यूं तो ए जिंदगी,
तेरे सफर से शिकायते बहुत थी,
दर्द जब दर्द कराने पहुंचे,
तो कतारे बहुत थी।
मन की सोच सुंदर हो तो
सारा संसार सुंदर लगता है।
उम्मीद रब से रखो,
सब से नही।
Whatsapp Shayari Status Images

जिसने अदा सीख ली गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी साजिशें ज़माने की।
खुशियों का संबंध दौलत से नही
दिल से होता है जनाब।
ख्वाहिशों को ख्वाहिश ही रहने दो
जरूरत बन गई तो, नीद नहीं आएगी।

रिश्तों में झुकना कोई बुरी बात नही
सूरज भी तो ढल जाता है चांद के लिए।
हमारी ज़िन्दगी में हर फैसला हमारा नही होता
कुछ फैसले वक़्त और हालात भी करते हैं।
राह तो बड़ी सीधी है
मोह तो सारे मन के हैं।
जिंदगी जीने के लिए कोई perfect
इंसान नही चाहिए होता है बल्कि
एक ऐसा इंसान चाहिए होता है जो
आपकी Respect और Care करे।
जो मुझसे जलें वो थोड़ा साइड से चलें,
अगर तब भी दिक्कत हो तो
कहीं जाकर डूब मरें।
मतलब की जिंदगी का सिलसिला
अब खत्म, अब जिस तरह की
दुनिया उस तरह के हम
घायल करने के लिए लोग
हथियार चलाते हैं मेरी तो
स्माइल ही काफी है
दोस्तों ऊपर दिए गए सभी Whatsapp Shayari Status In Hindi को पढ़ने के बाद आप इसमें से अपना Whatsapp Status लगा सकते है, साथ ही अगर आप बाद में स्टेटस लगाना चाहते है तो आप इस वेबसाइट को save कर सकते है जिससे बाद में आपको आसानी से मिल सके।
अगर आपको यह Whatsapp shayari पसंद आया है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।