30+ Shayari Like | पसंदीदा शायरी हिंदी में
दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट Shayarilike.com में, जिसमे आज हम शेयर करने वाले है पसंदीदा शायरी (Shayari Like) जिसे काफी रिसर्च के बाद आपके लिए लाया गया है। इस आर्टिकल में शायरी के साथ ही साथ आपको इमेज भी दिया गया है, साथ ही सभी शायरी को शेयर करने के लिए शायरी के निचे ऑप्शन दिया गया है जिसके मदद से आप Facebook, Whatsapp पर शेयर कर सकते है और एक क्लिक में Copy कर सकते है :-

जो दिल को पसंद आता है, अक्सर वो हमसफर नही बन पाता है
गमों को कुछ यूं भी हराया करों, तुम बेवजह मुस्कुराया भी करों।।

सोचा था हर मोड़ पर तुम्हे याद करूंगा, कमबख्त पूरी सड़क ही सीधी निकली, कोई भी मोड़ न मिला।
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी
वो जिक्र हो तुम..

बहोत पसंद है मुझे महंगे तोहफे
अगली बार यु करना जरा सा
वक्त ले आना।
जो आपको पसंद नहीं वो बुरा नहीं,
कोई उससे भी प्यार करके ख्वाब बुनेगा
Shayari Like In Hindi

जिसको पसंद करते हो उसे बता भी दो, अपने इस दिल का बोझ यू इस तरह तो मत बढ़ने दो
तुम्हे नजर ना लगे अपने बेगाने की,
जरुरत है तुम्हे सबसे छुपाने की,
आरजू है की तुम हमारी हो जाओ,
बहुत हसरत है तुम्हे सिनेसे लगाने की.

पसंद तो हमारी भी लाजवाब है
तभी इतना खास शक्श हमारे पास है
मेरी बाकि की सभी पसंद खराब हो सकती हैं
लेकिन तुझे चुनना मेरी सबसे खूबसूरत पसंद है

मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है।
एक बार हमसे दिल लगाकर तो देखो,
पसंद इतना आयेंगे कि तुम चाह कर भी दूर नहीं जा पाओगी।
Shayari Like

नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि,
आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि,
आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे.
तू तो मेरी वो ख़ुशी है जिसे मैं किसी को न दूँ

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर
वो लम्हा बना दो मुझे…
जो गुजर कर भी… तुम्हारे साथ रहे…
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती और दुआ में बस नियत साफ़ रखना.
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी,
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी…..
पसंदीदा शायरी

कितना प्यार करते हैं
तुमसे हमें कहना नहीं आता,
बस इतना जानते हैं
तुम्हारे बिन रहना नहीं आता.
इश्क ने कब इजाजत ली है
आशिक़ों से वो होता है,
और होकर ही रहता है……
जब किसी की रूह में उतर जाता है
मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा तो होते हैं
लेकिन किसी और के अंदर।
जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था
पसंद तो तुम तभी आ गई थी
दिल ने भी कहा बिल्कुल परफेक्ट है
तू मेरे दिल को भी भा गई थी

खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है…
जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है…
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना
बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की
तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही,
मगर मेरी जिंदगी बने रहना
यदि आप सब्र रखते हैं तो
आप से जीतने की उम्मीद की जा सकती है;
क्योंकि अक्सर लोग इसी एक चीज
की कमी के कारण हार जाते हैं।
याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है,
दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है।
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है।।
ऊपर दिए गए Like Shayari को आप अपने दोस्तों के साथ सभी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है साथ ही हमें कमेंट करके बता सकते है की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा।