सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में | Dard Bhari Shayari In Hindi
दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट Shayarilike.com में, इस आर्टिकल में हम शेयर करने वाले है सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में जिसमे इमेज भी दिया गया है, इन सभी शायरी को आप कॉपी करके उपयोग कर सकते है साथ ही इमेज को डाउनलोड भी कर सकते है, और उसे अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
दोस्तों प्यार में जीतनी ख़ुशी मिलती है, जब दिल टूटता है तो उससे ज्यादा तकलीफ भी मिलता है, जो अंदर से पूरी तरह से हमें तोड़ देता है, लेकिन सामने वाले को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता की हम कैसे है, इसी को देखते हुए यह दर्द भरी शायरी लिखी गयी है जिसे पढ़कर आप शेयर कर सकते है।
सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में

काश हमें पता होता की तुम
हमारे साथ ऐसा करोगे
तो सच मानो .. रिश्ता जोडने से
पहले हाथ जोड लेते
नींद का क्या कसूर?
जो आती नहीं रांतभर
कसूर तो उस चेहरे का है
जो हमें सोने नहीं देती।

जिंदिगी में खुद को कभी किसी
इंसान का
आदि मत बुनाना क्यूंकि, इंसान
केवल अपने मतलब से ही प्यार करता है।
दिल का रिश्ता
ऐ हवा जाकर उसका दिल धड़का दे
उसे याद दिला दे कि कोई है।

आँसू बहाने से
कोई अपना नहीं होता
जो दिल से प्यार करते हैं
वो रोने ही नहीं देते.सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में
चाहे तुझसे बाते हो
या ना हो,,
पर तेरी फिक्र मुझे हर पल
होती रहती है…!
जो भी मिले
खिलाड़ी ही निकले.,
कोई दिल से खेल गया ,
तो कोई जिन्दगी से
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है।

अगर मुझे रुला कर तुम
खुश हो
तो मैं सारी जिंदगी रोने
के लिए तैयार हूँ।
हम जिनके लिये रोते है।
अक्सर वो लोग
किसी और के होते है।
उन रास्तों से गुज़रने से भी डरते है
अब हम, जिन रास्तों पर कभी
उनसे मुलाकात हुई थी
झूठी हमदर्दी नहीं दी
हमने कभी किसी को
जिसके लिए कुछ भी किया
बस दिल से किया .

बड़ी मुश्किल से सीखा है
खुश रहना उन के बगैर,
सुना है ये बात भी उन्हें
थोडा परेशान करती है
जिसके नाम अपनी ज़िंदगी का
हर लम्हा कर दिया अफसोस वही
हमारी चाहत से बेखबर निकला
यूँ ना देखो मुझे नफ़रत की निगाहों से,
ये चेहरा वही है जिसे तुमने कभी बेपनाह चाहा था
आपको जिससे खुशी मिले
उसी से बात करो
हमारा क्या है हम तो कल भी
अकेले थे।
दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई

टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो इज़हार नहीं करते
कुछ अजीब है ये दुनिया यहाँ झूठ नहीं,
सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है।
हम भी हुआ करते थे वकील इश्क वालों के कभी,
नज़रे उनसे क्या मिली, आज खुद कटघरे में है
गुजरे है आज इश्क में हम उस मुकाम से,
नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से

मुस्कराने को मन तो बहुत करता है,
लेकिन बीता हुआ कल फिर से रुला देता है
सोच रहा हूँ इस मोहब्बत को आग लगा दूँ,
ताकि फिर किसी मासूम की ज़िन्दगी बर्बाद ना हो पाए
किसी का कत्ल करने पर सजा-ए-मौत है लेकिन,
सजा क्या हो अगर दिल कोई किसी का तोड़ दे
मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।
प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

जिस्म के लिए चुनना होता
तो हज़ारों लोग थे,
मैंने तुम्हें मोहब्बत
के लिए चुना था
इंसान की खामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चुका है
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
दिल मेरा तोड़ा ऐसे वीरान भी न रहने दिया,
खुद खुदा हो गया मुझे इन्सान भी न रहने दिया।
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता।
बहुत अँधेरा है दिल के कमरों में
अब सोच ये ही कि कुछ ख़्वाब जलाए जाए
दोस्तों ऊपर दिए गए सबसे दर्द भरी शायरी पढ़ने के बाद आपको कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरूर बताये। यही आपको भी कोई शायरी याद आ रही हो तो कमेंट के लिखे या हमारे ईमेल पर भेज दे हम उसे इस आर्टिकल में जरूर जोड़ेंगे।