रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई | Romantic Shayari In Hindi
दोस्तों प्यार एक बहुत ही अच्छा अहसास होता है, प्यार में पड़े व्यक्ति को ऐसा लगता है की उसे दुनिया में सब कुछ मिल चूका है। हम जिससे प्यार करते है उसके लिए हम बहुत से शायरी की तलाश में रहते है जिसे अपने जान में पास शेयर कर सके, इसी को देखते हुए इस लेख में हम लेकर आये है रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई (Romantic Shayari In Hindi) जिसे पढ़कर आप अपने प्यार के पास भेज सकते है जिससे आपका प्यार और गहरा हो सके।
रोमांटिक शायरी हिंदी में

अपनी निगाहों से न देख खुदको,
हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,
मेरी नज़र से देख चाँद भी तेरा टुकड़ा लगेगा।
ये तुम ही थे जिससे हमको
मोहब्बत हो गई,
वरना हम खुद ही गुलाब हैं,
किसी खुश्बू की तमन्ना नहीं करते हैं।

तुझसे ही हर सुबह हो मेरी,
तुझसे ही हर शाम,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया है तुझसे,
की हर सासों में सिर्फ तेरा ही नाम।
सात फेरों से तो,
महज शरीर पर हक़ मिलते हैं,
आत्मा में हक़ तो
रूह के फेरों से मिलते हैं।

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकीन मेरे लिए सुंदर सा गुलाब हो आप।
होती नही मोहब्बत सुरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सुरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल मे होती है।

तम्मना हो मिलने की तो,
बंद आँखों में भी नज़र आएंगे,
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नज़र आएंगे।
चुरा लो अभी हर
हसीन लम्हा जिंदगी से…
न जाने कब जिम्मेदारियां
मोहलत बन्द कर दे।

आँखों की नज़र से नहीं,
हम दिल की नज़र से प्यार करते हैं,
आप दिखे या न दिखे फिर भी
हम आपका दीदार करते हैं।
ज़िन्दगी एक चाहत का सिलसिला है,
कोई किसी से मिल जाता है तो,
कोई किसी से बिछड़ जाता है,
जिसे हम मांगते है अपनी दुआ में,
वो किसी को बिना मांगे मिल जाता है।
Romantic Shayari In Hindi
बस तुम ही मेरे
दिल की ज़िद हो..!
ना तुम जैसा चाहिए
और ना तुम्हारे सिवा चाहिए !
इतनी बेवफा नहीं,
जो तुम्हे भूल जाऊंगी,
अकसर चुप रहने वाले,
प्यार बहुत करते हैं।

गुस्सा होने के बाद भी केयर करना
यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान
चाहत ने तेरी मुझे घायल कर दिया।
प्यार ने तेरे मुझे पागल कर दिया।
जिंदगी को हंस के जीना चाहते थे,
पर तेरी याद ने हमें दीवाना कर दिया।
अकेले में हर कोई इश्क कर लेता है,
बात तब बने जब कोई दुनियां के
सामने तुम्हें अपना कहे।
अपनी फिक्र करनी छोड़ दी हमने
क्योंकि तुम जो इतना ख्याल रखते हो मेरा।
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो।

नजरें तलाशती है,जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम।
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता।
मत पूछो, कैसे गुजरता है,
हर पल, हर लम्हा तेरे बिना।
कभी बात करने की हसरत तो,
कभी देखने की तमन्ना।
दोस्तों ऊपर दिए गए सभी रोमांटिक शायरी हिंदी में पढ़ने के बाद आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये साथ ही अगर आपको यह शायरी पसंद आया हो तो आप इसे सभी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।