50+ Dil Ko Chu Jane Wali Shayari | दिल को छू जाने वाली शायरी
दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट Shayarilike.com में, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Dil Ko Chu Jane Wali Shayari जिसे खासतौर पर आपके लिए लिखा गया है। इन सभी दिल को छू जाने वाली शायरी के साथ इमेज भी दिया गया है, जिसे आपको पढ़कर अच्छा लगे। आप इन शायरी को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है।
Dil Ko Chu Jane Wali Shayari

जितनी पुरानी होती जाती है,
उतनी ही खास होती जाती है,
ये इश्क़ है जनाब ये बस बेहिसाब होती जाती है।
आज मैं फिर अच्छी अदाकारी
करते पकड़ा गया, दिल में दर्द था
और अपनों के सामने पकड़ा गया।

देखी है दरार आज मैंने आइने में,
पता नहीं शीशा टूटा था या मै।
अपने आप से एक सौदा किया की
अब बस लोगों से सौदा ही करना है।

हमारी आँखों पर भरोसा कीजिये,
ये गवाही तो अदालतें माँगा करती हैं
कितना अजीब हुआ न,
पहले वो बुलाते थे मैं Ignore करता था,
अब वो नहीं आते मेरे बुलाने पे।

अफ़सोस ये नहीं की
वो दिल तोड़कर चले गए,
अफ़सोस ये है की उन पर
खुद से भी ज्यादा ऐतबार किया।
किसी के साथ रहना है तो
दिल से रहो मज़बूरी से नहीं।

अपनी हद से गुज़र कर वो बोला मुझे,
सुनो ज़रा हद में रहा करो।
हाँ उसे मोहब्बत तो थी
किसी से, लेकिन वो मैं नहीं था।
दिल को छू जाने वाली शायरी

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
बस वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो।
मेरी क़िस्मत से बुरे भी,
कुछ लोग देखे हैं मैंने।

बचपन ही ठीक था साहेब,
अब तो लोग दिल को खिलौना समझते हैं।
करो तो फिर पूरे दिल से करो,
ये मोहब्बत में मिलावट बहुत तकलीफ देती है।

मुझे उसके हुनर पर नाज़ होता है,
वो वक़्त पल बदलने से पहले नीयत बदल लेता है।
चेहरे पे उदासी होंठों पे हंसी,
बस ऐसी ज़िन्दगी हम जिये जा रहे हैं।
बच्चे से ही शायद मोहब्बत हुयी थी मुझे,
दिल मिला नहीं की खेल कर चला गया।
लोग कहते हैं के रंग फीका पड़ गया है मेरा,
उन्हें क्या पता खून चूसती हैं यादें किसी की।

कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है,
पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है।
बात तो सिर्फ जज़्बातो की होती है वरना
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती।
मारे गए कुछ ख़्वाब मेरे,
उसने मंज़िल से पहले सफर बदल लिया।
उनसे पूछिए किसी को चाहते भी हैं
वो, या हर किसी से हंसकर
मिलना आदत है उनकी।
Dil Ko Chune wali shayari

ज़िन्दगी हमें बस एक ही बार मिलती है,
अगर सही से जी जाये तो एक ही बार काफ़ी है।
तुम्हारी यादों से है
मेरी ज़िन्दगी में रौनक
इसलिए अपनी नहीं
तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ करते हैं।

टूटे हिस्से जोड़कर क्या ही करोगे,
दिल में अब जज़्बात मर गए हैं।
ज़िन्दगी में मित्र और चित्र
अगर दिल से बनाओगे तो उनके
रंग ज़रूर निखर कर आएंगे।

जिसे मैंने था कभी भुलाया, ऐ खुदा
वो याद आया है आज फिर।
इतना आसान नहीं होता जीवन
का किरदार निभा पाना
इंसान को बिखरना पड़ता है
रिश्तों को समेटने के लिए।
अच्छे लोगों का हमारी ज़िन्दगी में
आना क़िस्मत होती है
और उन्हें संभालकर रखना
हमारा हुनर होता है।
ज़िन्दगी में रिश्ते ख़राब होने
की एक वजह ये भी है कि लोग
ज़रा सा झुकना पसंद नहीं करते।
प्यार करूँगा तो धोखा मिलेगा
दोस्ती करूँगा तो ग़द्दारी
अब मुझे अकेले जीना का शौक़ है
भाड़ में जाए ये दुनियां सारी।
इंसान को बोलना सिखने में दो साल लग जाते हैं,
लेकिन क्या बोलना है ये सिखने में
पूरी ज़िन्दगी निकल जाती।
दोस्तों ऊपर दिए गए सभी Dil Ko Chu Jane Wali Shayari को पढ़ने के बाद आपको कैसा लगा। अगर आपको पसंद आया तो हो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये साथ ही Dil Ko Chune wali shayari को सभी सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।