50+ Rula Dene Wali Shayari | रूला देने वाली शायरी हिंदी में
Rula Dene Wali Shayari – दोस्तों प्यार एक बहुत ही अच्छा एहसास होता है, लेकिन सच्चा प्यार बहुत कम लोगो को नसीब होता है, या होता भी है, तो कुछ समय बाद हमसे दूर हो जाता है। जब दो लोगो का प्यार टूटता है, तो बहुत तकलीफ होता है, सच कहे तो हम अंदर से टूट जाते है। तब हमें रोने के आलावा और कुछ दिखाई नहीं देता है, ना चाहते हुए भी हमारे आखो से आंसू निकल जाते है, इसी को देखते हुए, आज के इस आर्टिकल में हम लेकर आये है, रुला देने वाली शायरी (Rula Dene Wali Shayari) जिसे आप पढ़कर शेयर भी कर सकते है, जिससे उसे लगे की आप उसके बिना कितने अकेले है, इन सभी शायरी के साथ इमेज भी दिया गया है, जिसे आप शेयर कर सकते है।
Rula Dene Wali Shayari

ऐ मेरे दिल ना अब किसी से इश्क़ कर।
मुझे जिस चिराग से प्यार था
मेरा सब कुछ उसी ने जला दिया।

अगर पसंद नहीं मेरा साथ तोह दूर हो जाओ
यूँ हर रोज़ बिजी होने का बहाना मत बनाओ।
मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी,
ख़ुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन,
उसने भी तड़पने के लिए जिंदगी दे दी।
याद तो तुम्हे आएगी मेरी जब तुम वही सब,
किसी और के साथ दोहराओगे
ए दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिलकर उसे भूल जाते है।

ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरजू नहीं रही।
जब भी थोड़ा वक़्त मिले बात कर लिया करो,
धड़कनों का क्या भरोसा कब धड़कना बंद कर दे।
खुश नसीब हैं बिखरे हुए यह ताश के पत्ते
बिखरने के बाद उठाने वाला तो कोई है इनको।
वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ए दोस्त
जिसे लोग दिल पर रखकर एक दूसरे को भूल जाते हैं।

बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत।
Rulane Wali Shayari
शायर कह कर मुझे बदनाम ना करना दोस्तो
में तो रोज़ शाम को दिन भर का हिसाब लिखता हूँ।

जल्द महसूस होगा तुम्हे,
कि मेरा होना क्या था,
और मेरा ना होना क्या है।
इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है।
मैंने जिंदगी में कई गमों को पार किया,
पर तुमसे बिछड़ना इस टूटे,
दिल को गवारा ना हुआ।
नफरत करनी है तो
इस कदर करना
की हम दुनिया से चले जाए पर
तेरी आँख में आँसू न आए।

मौत की हिम्मत कहां थी मुझसे टकराने की
कमबख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली।
इस बार भी अकेले हैं हम,
हर बार की तरह.
हम बदले नहीं हैं,
तेरे किरदार की तरह।
खामोशियां बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द इंसान की आवाज़ छीन लेते है।
लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैं,
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं।
रूला देने वाली शायरी

टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करते।
सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है।
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।

एहसास दिलाती थी वो हर बार मुझे,
की मै कभी उसका नहीं हो सकता।
नही है शिकवा हमे किसी की बेरुखी से,
शायद हमे ही नही आता किसी के दिल में घर बनाना !
कोई एहसान करदे
मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है
दिल तोड़ने वाले को।
मुझे दिल से यूँ पुकारा न करो,
यूँ आँखों से हमे इशारा न करो,
दूर हूँ तुझसे मजबूरी है मेरी,
यूँ तन्हाइयों में मुझे तड़पाया न करो।
दोस्तों ऊपर दिए गए Rula Dene Wali Shayari पढ़ने के बाद इसे शेयर कर सकते है साथ ही अगली बाद और ज्यादा शायरी पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते है। अगर आपको ऊपर दिए गए सभी शायरी पसंद आया हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। साथ ही अगर आपको भी कोई शायरी याद आ रही है तो हमारे साथ जरूर शेयर करे।