I Love You Shayari In Hindi | आई लव यू शायरी हिंदी में
दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट shayarilike.com में आज के इस आर्टिकल हम आप लोगो के साथ शेयर करने वाले है I Love You Shayari In Hindi जिसे खाशतौर पर आपके प्यार के लिए ही लिखा गया है। इन सभी I Love You Shayari को आप अपने प्रेमी या प्रेमिका से साथ शेयर कर सकते है जिससे आपका प्यार और भी गहरा होता जायेगा।
अगर आपक शायरी से साथ साथ शायरी इमेज की तलाश कर रहे है तो उसके लिए भी इस आर्टिकल में I Love You Shayari with image भी दिया गया है।
I Love You Shayari

कुछ तो सोचा होगा किस्मत
ने तेरे मेरे बारे में, वरना इतनी बड़ी
दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों हुई। … I love you Jaan
इश्क कर लीजिये बेइंतहा किताबों से,
एक यही हैं, जो अपनी बातों से
पलटा नही करती।

तेरी एक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ,
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ। I Love you
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू
I love you Baby
मेरी पहली और आखिरी वफा है तू
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू

अब तो नींद भी नहीं आती तुम्हारे ख्वाब,
मैं खुली आंखों से भी देख लेता हूँ। I love you Jaan
तुम्हारे बारे में सोचना मुझे जगाए रखता है।
तुम्हारे सपने देखना मुझे सुलाता है।
तुम्हारे साथ रहना मुझे जीवित रखता है

जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जिस दिन तुझे देखा तो यकीन हो गया।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके नहीं हो सकते उसी के हो रहे हैं हम।
I Love You Shayari In Hindi

उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश,
उड़ाने के लिए अब तो हद हो गई है,
जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे ।
तेरी मोहब्बत में सब कुछ जाना है
तेरी हर बात को बिना कुछ बोले माना है।… I Love You

छोटी ही सही पर ऐसी मुलाकात हो,
जहाँ तुम हो मैं हूँ और हलकी सी बरसात हो। … I love you
जब हम आप को याद करते हैं
रब से यही फरियाद करते हैं
हमारी भी उम्र लग जाय आप को
क्योंकि खुद से भी ज्यादा हम
आपसे प्यार करते हैं।
आँखों बंद करके जब आपको देखा,
तब आपसे अच्छा आपका दिल खूबसूरत दिखा। … I Love You jaan
रहा नहीं जाता आपके दीदार
के बिना ज़िन्दगी अधूरी सी
लगती है आपसे बाते करे बिना!
I Love You Jaan Shayari

ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊँगी,
जब तुम खुद कहोगे,
मुझे दुनिया की परवाह नहीं,
मैं बस तुम्हारा होना चाहता हूँ। बस तुम्हारा हूँ। …. I Love You Jaan
इसे इश्क़ कहु या दीवानगी,
की दिन अधूरा सा लगता है तुम्हारे बिन।

ये जो हलकी सी फ़िक्र करते हो न हमारी बस
इसलिए हम बेफिक्र रहने लगे हैं
तुम जितना सोच नहीं सकती उतनी मोहब्बत की है तुझसे I Love You jaan
किसी की आदत हो जाना किसी से
मोहब्बत हो जाने से ज्यादा खतरनाक है।
आई लव यू शायरी

मत मुस्कुराओ इतना के फूलों को खबर लग जाये,
की करे वह तुम्हारी तारीफ तुम्हे नज़र लग जाये .. आई लव यू
जबसे प्यार हुआ तुमसे लगता है जैसे,
तू मेरे दिल में रहती है!!
तू है तो कोई कमी रही नहीं अब ज़िन्दगी में,
मगर तुम बिन हो तो ये ज़िन्दगी भी उदास रहती है!

आज भी उस पल को सोच कर
मुस्कुरा देता हूं जब आपसे
पहली मुलाकात में इश्क़ हो गया था।
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी जिन्दा हूँ तो बात लिया करो,
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा
मैं रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना,
कुछ मत कहना बस सीने से लगा लेना..
तू मुझमें समा गई हो इस तरह!!
प्यार होने पर दिल धड़कता है जिस तरह!!
अब तो तुझसे दूर नहीं रह पाऊंगा जानम,
मैं ही जानता हूं तेरे बिन कटती है ज़िन्दगी किस तरह!
दोस्तों ऊपर दिए गए सभी I Love You Shayari In Hindi पढ़ने के बाद पसंद आया हो तो आप निचे दिए गए कमेंट में हमें बता सकते है साथ ही आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है।
अगर आपको भी कोई शायरी याद है या लिखना चाहते है तो निचे दिए गए कम्मेंट बॉक्स में लिख सकते है या फिर हमारे ईमेल पर भेज सकते है जिसे हम इस आर्टिकल में जरूर जोड़ेंगे।