Sad Love Shayari In Hindi | सैड लव शायरी
Sad Love Shayari – दोस्तों हर इंसान को किसी न किसी से कभी न कभी प्यार होता ही है, लेकिन बहुत काम लोगो का प्यार पुरे जीवन भर चल पता है, जब प्यार में दिल टूटता है तो जो दर्द होता है उसे शब्दों में वया कर पाना बहुत मुश्किल होता है, जिसे हम शायरी का सहारा लेते है, इसी को देखते हुए आज के हम आपके साथ शेयर करने वाले है Sad Love Shayari In Hindi जिसे आप अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है, और Sad Love Shayari Image को अपने फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकते है।
Sad Love Shayari In Hindi
इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था
उसे तो बस कुछ पल
का नशा हुआ था।

जब रिश्ता उनसे निभाया
नहीं गया, तो बोले हमसे
अच्छी तुमको और मिल जाएगी।
जिनके दिल पर चोट लगती है
वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते हैं।

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है।
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते।

मोहब्बत भी उधार की तरह है
लोग ले तो लेते है मगर देना भूल जाते हैं।
दिल जीतने का हुनर नहीं आता हमे
वो बात अलग है के यहाँ दिल किसके पास है।

कभी रहा करती थी याद मेरी किसी को,
पर आज वो किसी और की ज़िन्दगी है।
नसीब से हार गए वरना
मोहब्बत दोनों की सच्ची थी।

मोहब्बत के बारे में उस इंसान से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी उस
शख्स से नफरत नहीं की।
भरम है तो भरम ही रहने दो,
जानता हूं मोहब्बत नहीं है
पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो।

बहुत खूबसूरत है न मेरा ये वहम
कि तुम जहां भी हो सिर्फ मेरे हो।
कुछ बातें समझने के लिये
दिल चाहिये, वो भी टूटा हुआ।
Sad Love Shayari For Girlfriend

जो दिल में आये वो करो
बस किसी से अधूरा प्यार मत करो।
मेरी Feelings का मजाक उड़ाया,
जो कभी इसी दिल में रहा करती थी।

बस चुप हूँ मैं पत्थर न समझ मुझे,
दिल पे असर हुआ है
किसी अपने की बात का।
मोहब्बत दोतरफा थी,
पर ज़िन्दगी केवल एक दफ़न हुई।
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़
भी नहीं पढ़ सकी, और मैं तेरे
दिए हुए दर्द की किताब को
रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ।

ये दिल भी मेरा कितना भोला है
दिल तोड़ने के बाद भी उम्मीद
करता है तेरी वापसी का।
दर्द कम नहीं हुआ है मेरा
बस सहने की आदत हो गयी है।
दुःख तब होता है जब प्यार भी
हम करें और इंतज़ार भी,
जताये भी हम और रोये भी हम।
Sad Love Shayari For Boyfriend

मेरी मोहब्बत मुझसे रोज़ न मिलें तो क्या
लेकिन ये दर्द मुझसे हर रोज़ मिलता है।
रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल,
आज कल किसी और से पूछ रही है।

आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ,
कई घण्टे होते है एक दिन में।
कभी मेरा दिल मोम का हुआ करता था
पर तूने इसे पत्थर का बना दिया।
तेरे होने तक मैं कुछ ना था,
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया।

उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो,
मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी,
तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया।
हो सकें तो अब कोई सौदा न करना,
पिछली दिल्लगी में सब कुछ हार चुका हूँ मैं।
क्या फायदा है अब रोने से
जो प्यार न समझा वो दर्द क्या समझेगा।
सैड लव शायरी

जितनी दूरियां बनानी है बनालो,
लेकिन एक दिन हमारी याद जरूर आएगी।
दाग दिल पर लगा है और
हम है कि लिबास धोये जा रहे है।
मैं हमेशा डरता था उसे खोने से,
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर।

डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए।
उदास करती है मुझे हर रोज़ ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे कोई भुला रहा है धीरे-धीरे।
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है,
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें।
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है
पर पूरी उसकी होती है जो तक़दीर लेकर आता है।
दोस्तों ऊपर दिए गए सभी Sad Love Shayari को पढ़ने के बाद आपको जरूर अच्छा लगा होगा। अगर आपको Sad Love Shayari In Hindi पसंद आया हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये साथ ही सैड लव शायरी को अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।