30+ पढ़ने वाली शायरी हिंदी में | Padhane wali shayari (2024)

दोस्तो स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट shayarilike.com में आज के इस आर्टिकल हम शेयर करने वाले है पढ़ने वाली शायरी हिंदी में जो आपको पढाई करने पर मजबूर कर दे। इन शायरी को आप अपने जीवन में उतार सकते है, जिससे आपको पढाई करने में मदद मिलेगी और आप एक सफल इंसान बन सकेंगे। इनमे से अगर कोई शायरी सबसे अच्छा लगे तो आप उसे एक पेज पर लिख कर जहा पढाई करते है वह लगा दे।

पढाई वह पढ़ाव है जो आप को ऊंचाइयों तक ले ही जाएगा, बस पढाई रोकना मत।

पढ़ने वाली शायरी हिंदी में

बिना शिक्षा प्राप्त किये कोई व्यक्ति अपनी परम ऊँचाइयों को नहीं छू सकता।

पढ़ना आसान नहीं लेकिन और आसान काम करने वाले के हक़ में बस बंजर ज़मीन है आसमान नहीं है।

कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहां, अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे।

हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह है की हम प्रयास करना छोड़ देते है सफलता का एक रास्ता है कि एक बार और प्रयास किया जाये।

पढ़ने वाली शायरी हिंदी में
पढ़ने वाली शायरी हिंदी में

शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। एक शिक्षित व्यक्ति का हर जगह सम्मान किया जाता है। शिक्षा सुंदरता और युवाओं को हरा देती है।

कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले ही काफी हो।

केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता।

शिक्षा वह नींव है जिस पर हम अपने भविष्य का निर्माण करते हैं।

पढ़ने वाली शायरी हिंदी में

तन्हा बैठकर न देख, हाथो की लकीर अपनी, उठ बाँध कमर और लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी।

मेहनत इतनी खामोशी से करो की कामयाबी शोर मचा दे।

पढ़ने वाली शायरी हिंदी में

याद रखना एक रात पहले पढ़कर आप परीक्षा को केवल उत्तीर्ण कर सकते हो प्रथम नहीं आ सकते।

आगे बढ़ने की भूख होगी तभी तो पढ़ने की भूख होगी।

तेरी हिम्मत उस लड़ाई से जानी जाएगी, और तेरी किस्मत तेरी पढ़ाई से जानी जाएगी।

जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग रही है; अगर इस दर्द को झेलते रहो, तो कल ये दर्द आपकी सबसे बड़ी ताकत बन जाएगा।

पढ़ने वाली शायरी हिंदी में

ज्यादातर लोग अवसर गँवा देते हैं क्योंकि ये चौग़ा पहने हुए होता है और काम जैसा दिखता है।

ज्ञान वो सोना है जिस से कमाए गए पैसे भले छीन सकते हैं पर ज्ञान को कोई नहीं छीन सकता।

शिक्षा एक भक्ति है जो इसमें लीन हो जाएगा वह ज्ञान प्राप्त कर लेगा ।

एग्जाम हाल में बैठकर सब साथ पेपर जरूर देते लेकिन बस कोई किसी का सगा नहीं होता ।

मैं मरने के लिए तैयार हूँ, पर ऐसी कोई वजह नहीं है जिसके लिए मैं मारने को तैयार हूँ।

अच्छे लोग और अच्छी किताबें तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है।

पढ़ने वाली शायरी हिंदी में

अगर आप किसी विषय में महारत हासिल करना चाहते है तो इसे दूसरों को सिखाना शुरू कर दें।

सफलता पाने के लिए हमें पहले यह विश्वास करना होगा कि हम यह कर सकते है।

शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही वो किसी भी तरह की ग्रहण की गई हो।

जिससे किसी को उम्मीद नहीं होती, अक्सर वही लोग कमाल करते हैं।

मुश्किल वक्त हमारे लिए आईने की तरह होते है, जो हमें हमारी क्षमता का सही एहसास दिलाता है

हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रखो, हार जाओ चाहे जिंदगी में सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रखो

हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि हम प्रयास करना छोड़ देते है, सफलता का एक रस्ता यह है कि एक बार और प्रयास किया जाए

दोस्तों ऊपर दिए गए सभी पढ़ने वाली शायरी हिंदी में आपको जरूर अच्छा लगा लगा होता जिसे आप आप पढाई के लिए और मोटीवेट हो सकते है और जीवन में एक अच्छा इंसान बन सकते है। इन सभी शायरी को आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है जिससे उन्हें भी मदद मिले साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके भी अपनी सुझाव दे सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *