Anmol Vachan Shayari | अनमोल वचन शायरी (2023)
दोस्तों अगर आपको अनमोल वचन पढ़ना अच्छा लगता है, या आप Anmol Vachan Shayari की तलाश कर रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह आये है, क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने वाले है, Anmol Vachan Shayari जिसके साथ इमेज भी दिया गया है। इन सभी शायरी को आप अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है ,साथ ही इसमें दी हुयी images डाउनलोड कर सकते है।
Anmol Vachan Shayari

किसी से भी झूठ बोले लेकिन
स्वयं से कभी भी झूठ ना बोले।
अगर आप हार नहीं मानते,
तो आपको कोई नहीं हरा सकता।

सिर्फ सही फैसले लेने से
काबिलियत हासिल नहीं हो जाती
उन लिए हुए फैसलों पर चलकर
काबिलियत हासिल की जाती है।
दुनिया उन्ही पर भरोसा करती है,
जिन्हें खुद पर भरोसा होता है।Anmol Vachan

किसी बड़ी चीज़ को पाने के लिए
असाधारण काम ही करने पड़ते है।
अपनी खुशियों की चाबी
किसी को न देना लोग
अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं।

जिंदगी में जो लोग खुद का
सम्मान करना जानते हैं,
वही लोग दूसरों का मान पा सकते हैं
परिश्रम एक ऐसी चाबी है,
जो आपके किस्मत के दरवाजों
पर लगे तालों को खोल देती है।

अच्छा इंसान अपनी ज़बान से जाना जाता है,
वरना अच्छी बातें तो दिवार पर भी लिखी होती हैं।
समझदार इंसान का दिमाग चलता है
और नासमझ इंसान की जुबान।
Anmol Vachan Shayari In Hindi

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है,
वह जो सोचता है वही वो बन जाता है।
क़ामयाबी हाथों की लकीरों
में नहीं होती, बल्कि माथे के पसीने में होती है

ईश्वर ने एक अनूठा हीरा बनाया है,
हम सभी को, लेकिन जो तरासने
की प्रक्रिया से गुजरता है
बस वही चमकता है।
हर इंसान किसी व्यक्ति की
बाहरी उपस्थिति को देखकर
अनुमान लगाता है, लेकिन
यह धारणा हमेशा सटीक नहीं होता है।

जो इंसान हार के डर से कभी
आगे नहीं बढ़ता वह इंसान जीवन
में कभी कामयाब नहीं हो सकता।
सपने के सच होने की संभावना ही
आपके जीवन को रोचक बनाती है।
Anmol Vachan Shayari Image

आपके कर्म ही आपकी पहचान है,
वर्ना एक नाम के तो हजारों इंसान दुनिया में हैं।
तस्वीर लेना भी जरूरी है,
जिंदगी में साहब, आईना
गुजरा हुआ वक्त तो नहीं बताएगा।

किसी अच्छे काम की शुरुआत
करने के लिए कोई भी वक्त बुरा नहीं होता।
भविष्य इस बात पर निर्भर करता है,
कि हम वर्तमान में क्या करते हैं।
दूसरों को परखना छोड़ दो
कौन कितना अपना हैं,
ये सिर्फ खराब वक्त ही बता बताएगा।
दोस्तों ऊपर दी गयी Anmol Vachan Shayari पढ़ने के बाद आपको जरूर अच्छा लगा होगा, यदि आपको अच्छा लगा हो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताये की यह आर्टिकल आपको कैसा लगा।