100+ Good Afternoon Shayari | दोपहर की शायरी
Good Afternoon Shayari – दोस्तों स्वागत है आपका Shayarilike.com में जिसमे हम शेयर करने वाले है Good Afternoon Shayari जिसे आप अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है और दिए गए Good Afternoon Shayari Images को डाउनलोड भी कर सकते है।
Good Afternoon Shayari

दोपहर के भोजन में खुश्बू की महक हो,
पसीने की बौछार और धूप भी तेज़ हो,
लगे भूख जब जोरो की
तो टूट पड़ो जैसे ही खाने की प्लेट सामने हो।Good Afternoon
सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद
मत करिये, लोग वही सुनते है
जो वो सुनना चाहते है।Good Afternoon

हँसते रहा करो दोस्तो
चिंता करने के लिये तो
बुढ़ापा आयेगा।Good Afternoon
सफल व्यक्ति वह है जो खुद पर
फेंकी गई, ईटों से मजबूत नीव बना ले।Good Afternoon

क्या है वादा तो ज़रूर पूरा करेंगे
सूरज की किरण बनकर आपको उठाएंगे
हम है तो मुरझाना किस बात का
तेरी दोपहर वाला lunch भी हम ही पकाएंगे।Good Afternoon
जो दर्द तुम आज सह रहे हो,
आगे चलकर वही तुम्हारी ताकत बनेगा।Good Afternoon

जिंदगी में अहमियत उसे ही दो,
जिसमें अहम ना हो।Good Afternoon
बेवजह ही नहीं होती हैं
मुलाकात किसी अंजान से
कोई अधूरा रह गया रिश्ता
पूरा होना लिखा होता है।Good Afternoon
दोपहर की शायरी

अपने सपनों को साकार करने का,
सर्वश्रेष्ठ तरीका है कि आप जाग जाएं।Good Afternoon
ख्वाइश भले ही छोटी सी हो लेकिन
उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहियें।Good Afternoon
ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
लेकिन शर्त यह है की जो घिसेगा वही चमकेगा।Good Afternoon
दोस्तों ऊपर दिए गए Good Afternoon Shayari आपको पसंद आया हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है और अपने दोपहर की शायरी को अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों, चाहने वालो के साथ शेयर कर सकते है।