Welcome Shayari In Hindi Images | स्वागत शायरी
दोस्तों स्वागत है आपका shayarilike.com में, इस आर्टिकल में हम शेयर करने वाले है Welcome Shayari जिसके साथ इमेज भी दिया गया है इन सभी शायरी शायरी को आप अपने अनुसार उपयोग कर सकते है। साथ ही रिश्तेदारों के साथ शेयर भी कर सकते है।
Welcome Shayari

हम जिन्हें बुलाते हैं वो बेहद खास होते हैं, स्वागत है उनका जो हरदम दिल के पास रहते हैं।

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही हैं हमारे मजमे की शान।
स्वागत है आपका!

आप से मिलता हर समस्या का निवारण है,
स्वागत करते हैं आपका,
आप हमारी प्रेरणा का कारण हैं।

स्वागत है यहां, हमें आपका ही था इंतजार,
आपके आने तक यह दिल था बेकरार।

रोशन हो गई ये जगह आपके आने से,
यूं ही आते रहना किसी बहाने से,
आपका स्वागत है हमारे घर में,
हमें आपका इंतजार था जमाने से।

आपके चेहरे की यह जो मुस्कान है,
वही तो एक हमारे दिलों की शान है।
स्वागत है आपका!

स्वीकार आमंत्रण किया, रखा हमारा मान,
कैसे प्रकट करें कृतज्ञता, स्वागत है श्रीमान।
Welcome Shayari In Hindi

दिल को था आपका बेसब्री से इंतजार, पलकें भी थी आपकी एक झलक को बेकरार, आपके आने से आई है रोनक और बहार, मिले तरक्की की राहें और खुशियां बेशुमार

रोनक दमक उठती है, नूर फैल जाता है, जब ऑफिस में आप-सा कोई नया शख्स आता है।

जीवन में जटिल समस्याओं का स्वागत करें, अवसर मिलते ही खुद को साबित करें।
सबके चेहरे की खोई मुस्कान लाई है,
मेरे घर में एक प्यारी सी परी आई है।
वो शख्स आ गया, जिसके लिए महफिल को सजाया है, हाथों में टमाटर अंडे ले लो मेरा दोस्त आया है।